सरकार सभी निजी बैंकों को सार्वजनिक बैंक बनाये: महासचिव
 Business


" alt="" aria-hidden="true" />


हैदराबाद। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने संकट में फँसे येस बैंक को जल्द से जल्द सार्वजनिक क्षेत्र में लाने और उसके अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। संघ के महासचिव सीएच वेंकटाचलम् ने यहाँ एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “सरकार द्वारा कभी जिन निजी बैंकों का गुणगान किया जा रहा था, एक-एक कर वे सभी बैंक डूब रहे हैं।


समय आ गया है कि सरकार हरकत में आये और 1969 की तरह सभी निजी बैंकों को सार्वजनिक बैंक बनाये। जनता के पैसे का इस्तेमाल जनता के कल्याण के लिए होना चाहिये, न कि निजी लूट के लिए।” उन्होंने कहा कि इस बात को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है कि बैंकों में आम लोगों का पैसा होता है जो उन्होंने कड़ी मेहनत से बचाये होते हैं। यदि बैंक इन पैसों का कुप्रबंधन करते हैं तो उसके शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।


उन्हें लूट के लिए खुला नहीं छोड़ देना चाहिये। उल्लेखनीय है कि येस बैंक के प्रबंधन में जबरदस्त खामी पाये जाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को उसके कामकाज पर 30 दिन का अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था। इस दौरान एक ग्राहक कुल मिलाकर 50 हजार रुपये से अधिक नहीं निकाल सकेगा।



Popular posts
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने रविवार को उत्तर पूर्वी जिले में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार रियासत अली को तीन दिन के पुलिस रिमांड और लियाकत का 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि तीसरे आरोपी तारीक रिजवी को जमानत दे दी। इन दोनों पर हिंसा के दौरान भीड़ की अगुवाई करने का आरोप है, जिन्होंने इलाके में पथराव और पेट्रोल बम फेंके। दोनों आरोपी रिश्ते में पिता और पुत्र हैं।
Image
अमेरिका के टेनेसी में भीषण तूफान, कई इमारतों को पहुंचा नुकसान
Image
कोरोना : अब वुहान हॉस्पिटल के डायरेक्टर की मौत
Image
अयोध्या।
Image